Homeलखनऊखुशखबरी: अब ट्रेनों में मिलने वाला खाना हो जाएगा ₹50 तक सस्ता,IRCTC...

खुशखबरी: अब ट्रेनों में मिलने वाला खाना हो जाएगा ₹50 तक सस्ता,IRCTC जल्द हटा देगा सर्विस चार्ज

Railway Removes Service Charge :एक तरफ जहां लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। ट्रेनों में खाने पीने का सामान कम हो सकता है क्योंकि खाने पीने के सामान पर रेलवे और सर्विस चार्ज घटाने वाला है।

अभी तक ट्रेन में खाने का ऑर्डर देने पर यात्रियों को निर्धारित कीमत और जीएसटी (GST) के साथ 50 रुपये का सर्विस चार्ज देना होता था।

जल्दी रेलवे सर्विस चार्ज हटा देगा और उसके बाद से खाने-पीने का सामान ₹50 तक सस्ता हो जायेगा।

यात्री को सिर्फ Railway Food Items की कीमत और जीएसटी का ही भुगतान करना पड़ेगा। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) को पत्र लिखा है और इसे शीघ्र लागू करने के लिए कहा है।

जानें क्या है रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में खाने के सामान पर वर्तमान चार्ज

आपको बता दें कि अभी के समय में रेलवे स्टेशन के स्टॉल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में मिलने वाले खाने पर केवल जीएसटी लिया जाता है।

प्लेटफार्म पर बने रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा और आनलाइन खाना मांगने पर जीएसटी के साथ 50 रुपये तक सर्विस चार्ज लिया जाता है।

राजधानी, शताब्दी, दुरंतों व वंदे भारत में सफर करने वाले यात्री खाने या पीने के समान का आर्डर देने 50 रुपये तक सर्विस चार्ज देना पड़ता है।

ट्रेनों में चाय मांगने पर 25 रुपये का भुगतान करना होता है। जबकि चाय की वास्तविक कीमत दस रुपये होती है।। लेकिन अब यह सब हटा दिया जाएगा क्योंकि सर्विस चार्ज हटाते हैं रेलवे के खाना-पीना ₹50 तक सस्ता हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular