ताजमहल देखने भारत के साथ-साथ विश्व के भी पर्यटक आते हैं. विश्व के सात अजूबों में ताजमहल भी एक अजूबा माना जाता है और इसके दीदार के लिए भारी संख्या में रोज लोग आगरा जाते हैं. आपको बता दें कि अब रात में भी ताजमहल पांचों दिन सभी स्लॉट में खुलेगा.
आपको बता दें कि आप 250 लोगों के जगह पर 400 लोग ताजमहल का रात में दीदार कर पाएंगे. अभी तक बस 3 स्लॉट में ही लोग ताजमहल का दीदार कर पाते थे.
करोना कल के बाद ताजमहल देखने में कई सारी पाबंदियां लगाई गई थी लेकिन अब यात्रियों को दी जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब नाइट कर्फ्यू हटा दिया है जिसके का बाद से अब रात में भी ताज़महल देखा जा सकेगा. पर्यटकों कोई यह राहत लगभग 2 साल के बाद दिया जा रहा है.
हर पूर्णिमा पर 5 दिन के लिए ताजमहल रात को 8:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक खुलता है. इसमें 8 स्लॉट होते हैं. हर स्लॉट में 50-50 यात्री ताजमहल का दीदार करने जाते हैं.ताज के रात्रि दर्शन के लिए माल रोड स्थित एएसआई के कार्यालय से एक दिन पहले टिकट बुक करनी पड़ती है. अगर इन 5 दिनों के बीच में कभी शुक्रवार पड़ता है तो उस दिन ताजमहल बंद रहता है. रात को ताजमहल देखने के लिए पर्यटकों को केवल पूर्व के गेट से ही ताजमहल में प्रवेश करने का इजाजत दिया जाता है.
ऑनलाइन बुक नहीं होता है टिकट- रात में ताजमहल देखने के लिए टिकट केवल कार्यालय से ही बुक कर पाएंगे आप. अगर आप ताजमहल देखने जा रहे हैं तो आपको अपने पास एक पहचान पत्र भी रखना होगा. जिसका पहचान पत्र होगा वही ताजमहल का दीदार कर पाएगा बिना पहचान पत्र के ताजमहल के दीदार करने की अनुमति नहीं मिल पाती है.