Homeउत्तर प्रदेशखुशखबरी:1 अक्टूबर से इन ट्रेनों की बढ़ जाएगी रफ्तार,मात्र 2 घंटे...

खुशखबरी:1 अक्टूबर से इन ट्रेनों की बढ़ जाएगी रफ्तार,मात्र 2 घंटे में मथुरा पहुंचेगी आगरा फोर्ट एक्सप्रेस

1 अक्टूबर से आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 2.40 घंटे के बदले 2.10 घंटे में मथुरा पहुंचेगी। इसी तरह से आगरा कैंट एक्सप्रेस 65 मिनट के बदले 55 मिनट में मथुरा जंक्शन पहुंचेगी। जोन की 26 ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी।

यह हैं प्रमुख ट्रेनों

ट्रेन का नाम, वर्तमान समय, एक अक्टूबर का समय, समय की बचत

12615 बीना-पलवल एक्सप्रेस, 505 मिनट, 415 मिनट, 90 मिनट
12621 बीना-पलवल एक्सप्रेस, 490 मिनट, 430, 60 मिनट
15056 मथुरा-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 65 मिनट, 55 मिनट, दस मिनट
12319 मथुरा-आगरा कैंट, 80 मिनट, 55 मिनट, 25 मिनट
कानपुर सेंट्रल से ग्वालियर एक्सप्रेस, 475 मिनट, 375 मिनट, 100 मिनट
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से इटावा एक्सप्रेस, 305 मिनट, 275 मिनट, 30 मिनट
बीना से कानपुर सेंट्रल 475 मिनट, 375 मिनट, 100 मिनट

यह हैं ट्रेनें

– बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस : बांद्रा से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव मथुरा में होगा। प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन जम्मू तवी से चलेगी।
– मुंबई सेंट्रल-बनारस एक्सप्रेस : यह ट्रेन भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट में रुकेगी। मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलेगी जबकि बनारस से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular