उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। आपको बता दें कि लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोग परेशान हैं और उत्तर प्रदेश में बारिश हो इसके लिए कई तरह के टोना टोटके किए जा रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर और लखनऊ जैसे जिलों में भी बारिश होने की संभावनाएं बन रही है।
ग्लोबल वार्मिंग के कारण बारिश इस साल कम हुई है और मौसम वैज्ञानिकों का साथ ही साथ पर्यावरण विदों का कहना है कि अगर ऐसे ही ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ता रहा तो 1 दिन उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
आपको बता दें कि बारिश ना होने से किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। धान की फसल लगाने का समय आ गया है लेकिन बारिश नहीं होने से किसान फसल नहीं लगा पा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि इस साल चावल की समस्या एक बार फिर से ना खड़ी हो जाए। आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल 9 साल की तुलना में कम बारिश होगी और अगर ऐसे ही ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ता रहा तो बारिश कम होना जायज है।
बरसात ना होने से गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है और गर्मी ज्यादा होने से लोग काफी परेशान भी अब उत्तर प्रदेश में रहने लगे हैं। कई जिलों में बादलों की आवाजाही तो लगी है लेकिन बारिश होने का कोई संभावना है नहीं बन रही है। लोगों की परेशानी है इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है।