उत्तर प्रदेश के लोगों को अब बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और साथ ही साथ उन्हें बिजली के इस समस्या से छुटकारा बहुत ही जल्द मिलने वाला है।उत्तर प्रदेश के लोगों को अब बिजली के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। गर्मी हो या सर्दी हर समय उत्तर प्रदेश में बिजली मिलेगी और इसके लिए सरकार ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
कानपुर के घाटमपुर में मार्च 2023 तक पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि कानपुर के घाटमपुर से उत्तर प्रदेश को 65% तक बिजली मिलता है।यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने सोमवार को घाटमपुर पावर प्लांट के कार्यों का निरीक्षण किया।
घाटमपुर का यह पावर प्रोजेक्ट नेवली लिगनाइट कॉरपोरेशन और उ.प्र. राज्य उत्पादन निगम का संयुक्त उपक्रम है। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में 660 मेगा वाट में तीन इकाइयों की स्थापना किया जा रहा है जिससे 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
राज्य को मिलेगी 65% बिजली
निरीक्षण के दौरान परियोजना के CEO संतोष ने चेयरमैन को बताया कि 660 मेगावाट यूनिट की पहली इकाई का ब्वायलर लाइटअप 2022 फरवरी में किया जा चुका है। 2023 मार्च से इस इकाई से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। दूसरी और तीसरी यूनिट का कार्य भी तेजी के किया जा रहा है।