Homeगोरखपुरगोरखपुर में रिंग रोड पर बनाया जाएगा एक नया गोरखपुर, जीडीए द्वारा...

गोरखपुर में रिंग रोड पर बनाया जाएगा एक नया गोरखपुर, जीडीए द्वारा शुरू की गई तैयारियां

कुशीनगर रोड पर नया गोरखपुर बसाने का कार्य अब शुरू कर दिया गया है.बता दें कि यहां बड़ी जीत गतिविधियों के साथ-साथ रहने के लिए कालोनियों का भी विस्तार किया जाएगा. महा योजना के तहत यह प्रावधान किया जाएगा कि इस कालोनियों का विकास तेजी से हो. रिंग रोड के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने की तैयारी की जा रही है.

गोरखपुर को मेट्रोपोलिटन शहर के रूप में विकसित करने की तैयारी-

गोरखपुर को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकास करने की तैयारी किया जा रहा है.जंगल कौडिय़ा-जगदीशपुर फोरलेन पर मेडिकल कालेज एवं पिपराइच क्षेत्र के गांव आ रहे हैं. इन दोनों क्षेत्रों में शहर का विस्तार किया जाएगा. यहां से मेडिकल कॉलेज से 3.5 किलोमीटर दूर ही है. यहां से फोरलेन प्रस्तावित होने के बाद तेजी से प्लांट का निर्माण भी शुरू किया गया है. जीडीए भी इस क्षेत्र को शहर के विकास के लिए अच्छा माना है. इस जगह से गोरखपुर और कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना काफी ज्यादा आसान है. रिंग रोड के पास बसने वाले नए शहर के बस्तियों में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 1:30 तक इन वस्तुओं को बसाया जाने की योजना है.

25 से अधिक गांवों से होकर गुजरेगा र‍िंग रोड-

जंगल कौडिय़ा-जगदीशपुर र‍िंग रोड 25 से अधिक गांवों से होकर जायेगा.इनमें से ज्यादातर गांव में बाढ़ की समस्या नहीं होती है. र‍िंग रोड बैजनाथपुर, बालापार, बनगाई, बनकटिया खुर्द, इटहिया, बेलवा रायपुर, बूडाडीह, जंगल औराही, जंगल अहमद अलीशाह, कैथवलिया, करमहा, कोनी, महमूदाबाद उर्फ मोगलपुरा, मठिया, मानीराम, मौलाखोर, नैयापार खुर्द, नारायनपुर दोयम, परसिया, रहमदनगर, रमवापुर, रसूलपुर, सराय गुलरिया, सिहोरिया, सोनराइच आदि गांवों से गुजरेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular