कोविड-19 के कारण लगभग 2 साल से कावड़ यात्रा बंद कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से कावड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि काफी लंबे समय के बाद कावड़ यात्रा शुरू होने से भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में भक्त महादेव की नगरी देवघर जाने की तैयारी में हैं।
रेलवे कांवरियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। बता दे कि गोरखपुर से भागलपुर के रास्ते होते हुए देवघर के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक और ट्रेन संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 32-32 फेरे लगाएगी।
गोरखपुर से यह ट्रेन प्रतिदिन रात आठ बजे चलेंगी । चौरीचौरा से 8:27 बजे, देवरिया सदर से रात 9:13 बजे, भटनी से 9:40 बजे, मैरवा से 10:10 बजे, सीवान से 10:40 बजे, एकमा से 11:22 बजे, छपरा से रात 12:15 बजे, दिघवारा से 1:05 बजे, सोनपुर से 1:37 बजे, हाजीपुर से 1:52 बजे, देसरी से 2:25 बजे, शाहपुर पटोरी से 2:47 बजे, बछवारा से रात 3:10 बजे, बरौनी से रात 3:40 बजे, बेगूसराय से सुबह 4:02 बजे, साहिबपुर कमाल से सुबह 4:27 बजे, मुंगेर से सुबह 5:20 बजे प्रस्थान कर 6:00 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
– कांवरियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से 12 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा परिचालन
– देवघर से 13 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
– दोनों दिशाओं में 32-32 फेरे लगाने वाली यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह आठ और देवघर से रात 10:55 बजे पहुंचेगी भागलपुर
सुल्तानगंज से यह ट्रेन सुबह 6:55 बजे खुलेगी और 8:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट के बाद 8:05 बजे यह ट्रेन रवाना होगी और दिन के 11:00 बजे बांका पहुंचेगी। वहां से 11:05 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:40 बजे देवघर पहुंच जाएगी। देवघर से वापसी में यह ट्रेन शाम 7:45 बजे खुलेगी और रात 10:00 भागलपुर पहुंचने के बाद 10:55 बजे रवाना होगी। सुल्तानगंज से रात 11:25 बजे खुलेगी। मुंगेर से रात 12:45 बजे और बेगूसराय से 2:32 बजे रवाना होगी। अगले दिन 11:20 बजे यह ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 सहित कुल 15 कोच होंगे।