HomeMotivationalग्रेजुएशन तक की पढ़ाई में रहे एवरेज,लेकिन UPSC की परीक्षा में बने...

ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई में रहे एवरेज,लेकिन UPSC की परीक्षा में बने टॉपर,जानिए जुनैद अहमद की कहानी

कई लोगों का मानना होता है कि जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं में टॉप करते हैं वही यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर पाते हैं.यूपीएससी परीक्षा है जिसके पास करने की इच्छा भारत में लाखों विद्यार्थी रखते हैं और हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठते हैं. इस परीक्षा में वही विद्यार्थी कामयाबी हासिल कर पाते हैं जो सही रणनीति के साथ कड़ी मेहनत करते हैं.

आज हम आपको बताने वाले हैं उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले जुनैद अहमद के बारे में जिन्होंने लोगों का यह सोच बदल दिया कि सिर्फ 10वीं और 12वीं में 70 से 80 %लाने वाले विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर सकते हैं.

जुनैद ने UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा में पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया था. पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल करने वाले जुनैद एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. जूनियर ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में औसत छात्र थे और उन्होंने 12वीं में केवल 60% अंक ही हासिल किया था.

12वीं के बाद किया इंजीनियरिंग – जूनियर ने 12वीं के बाद शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और इसमें उनका केवल 65 परसेंट अंक आया. कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने आईएएस अफसर बनने का सपना संजोया और इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करने लगे. यूपीएससी के तैयारी के शुरुआती दिन में जो जुनैद के साथ कई सारी परेशानी आए लेकिन जब उन्हें ऐसा लगा कि वह इस परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं तब उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उन्होंने 2013 से अपनी आईएएस की तैयारी शुरु कर दी थी .

रोज 9 से 10 घंटे करते थे पढ़ाई – रोज सुबह 5:00 बजे उठते हैं और 5:00 बजे से लेकर 11-12 बजे तक पढ़ाई किया करते थे. रोज 9 से 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे और बीच में अपने मूड को रिफ्रेश करने के लिए वह थोड़ी टीवी देख लेते या फिर जिम कर लिया करते थे.

2018 में पहली बार मिली यूपीएससी में सफलता –

2018 में उन्हें तीसरे प्रयास में यूपी में सफलता मिली. लेकिन उन्हें इस बार इंडियन रिवेन्यू सर्विस में चुना गया. लेकिन जुनैद का सपना था कि वह आईएएस अफसर बने और इसके लिए उन्होंने फिर से तैयारी शुरू कर दी और अगले प्रयास में वह IAS के लिए चयनित हो गए और उनका पूरे देश में तीसरा स्थान आया.

जुनैद ने यह साबित कर दिया कि अगर मन से कोशिश किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है.उन्होंने आईएएस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को यह सलाह दिया कि सही रणनीति के साथ और धैर्य के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular