Homeउत्तर प्रदेशघर बनाने वालो की बढ़ी परेशानिया, UP में बालू और मौंरग की...

घर बनाने वालो की बढ़ी परेशानिया, UP में बालू और मौंरग की कीमतों में आया तेज उछाल,जाने ताज़ा रेट

भवन का निर्माण कराने के बारे में तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। एक माह के भीतर ही मकान बनाने की सामग्री महंगी हो गई है। हालांकि, सरिया की कीमतें पिछले चार दिनों से घट-बढ़ रही हैं। वहीं, सीमेंट के दाम स्थिर हैं। पिछले माह एक बोरी बालू की कीमत 50 रुपये थी और अब यह बढ़कर 60 रुपये हो गई है।

मौरंग की प्रति बोरी में 15 से 20 रुपये बढ़े हैं। पिछले माह 120 रुपये प्रति बोरी आने वाली मौरंग अब 140 रुपये की हो गई है। वहीं पांच सौ फिट बालू और मौरंग के दामों में भी उछाल आया है। अव्वल ईंट की कीमत एक हजार रुपये तक चढ़ गई है। सरिया की कीमत पिछले माह की तुलना में कम हुई है। बालू, मौरंग और ईंट के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तर की वजह बारिश को बताया जा रहा है।

सामग्री दाम पिछले माह के दाम

बालू 20,000 (पांच सौ फिट) 18,000 (पांच सौ फिट)
मौरंग 40,000 (पांच सौ फिट) 38,000 (पांच सौ फिट)
ईंट 25,000 (तीन हजार अव्वल) 24,000 (तीन हजार अव्वल)
सरिया 6700 (प्रति क्विंटल आठ एमएम) 7200 (प्रति क्विंटल आठ एमएम)
सरिया 6500 (प्रति क्विंटल दस से पच्चीस एमएम) 6900 (प्रति क्विंटल दस से पच्चीस एमएम)
सरिया के दाम पिछले चार दिनों से घट-बढ़ रहे हैं। 68 सौ रुपये प्रति क्विंटल होने के बाद सरिया के दाम फिर कम हुए हैं। इस समय सरिया की मांग कम है। सुरेंद्र गर्ग सरिया कारोबारी

सीमेंट के दामों में वृद्धि नहीं हुई है। सीमेंट के दाम चार सौ से साढ़े चार सौ रुपये ही हैं। बारिश के कारण बालू और मौरंग की आवक है। आवक कम होने के कारण ही दाम कुछ बढ़े हैं। -अनिल कुमार गुप्ता, कारोबारी

अखरोट गिरी, बादाम गिरी, अंजीर के दाम बढ़े: सेहत बनाने के लिए अब आपकी जेब पर बोझ कुछ कम पड़ेगा। मखाना सौ रुपये प्रतिकिलो सस्ता हुआ है तो काजू, छुआरा और किशमिश के दाम स्थिर हैं। हालांकि अखरोट गिरी, बादाम गिरी और अंजीर के दाम दस से बीस रुपये प्रति किलो बढ़े हैं।

ड्राइ फ्रूट दाम पिछले माह के दाम

काजू दो टुकड़ा 680 680
काजू साबुत 760 760
बादाम गिरी 710 720
अखरोट गिरी 1120 1100
अंजीर 1200 1190
मखाना 740 840
किशमिश 300 300
छुआरा 250 250
चिरौंजी 1350 1325
खजूर 400 400

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular