Homeगोरखपुरछह लेन सड़क के द्वारा गोरखपुर और राजधानी लखनऊ से जुड़ेगा अयोध्या...

छह लेन सड़क के द्वारा गोरखपुर और राजधानी लखनऊ से जुड़ेगा अयोध्या नगरी,जल्द शुरू होगा इस सड़क का निर्माण कार्य

काफी तेजी से राम मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है और राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से होने के बाद भक्तों में भी काफी ज्यादा खुशी देखने को मिल रही है. अयोध्या का विकास कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है और इसको देखते हुए अयोध्या में कई तरह के विकासात्मक कार्यों को बढ़ावा देने के साथ-साथ अयोध्या नगरी में कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं.

अयोध्या को गोरखपुर और राजधानी लखनऊ से जुड़ने के लिए सिक्स लाइन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है और इसके साथ ही साथ शहर के अंदर जितने फोरलेन सड़क है उनके मरम्मत का कार्य भी काफी तेजी से किया जा रहा है. एक तरफ जहां राम मंदिर का कार्य तेजी से हो रहा है वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में बनने वाली नगरी को भी काफी ज्यादा आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.

लखनऊ से अयोध्या,अयोध्या से गोरखपुर के मार्ग को 6 लेन किया जाएगा.अयोध्या को जोड़ने वाली कई सड़कें जो फोरलेन हैं उनको सिक्स लेन बनाया जाएगा. इसके अलावा शहर के अंदर की सड़कों को फोरलेन किया जाएगा. इससे श्रद्धालु आसानी और श्रद्धा पूर्वक रामलला की नगरी आ सके. अयोध्या को परिवहन की दृष्टि से कितना बेहतर किया जा सकता है इस पर योगी सरकार और केंद्र की सरकार काम कर रही है.

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन सुविधाएं बेहतर मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. विदेशी पर्यटक भारत के विभिन्न स्थानों से आने वाले राम भक्तों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. भगवान की नगरी की व्यवस्थाएं परिवहन की दृष्टि से बहुत ही बेहतर होने जा रही है.

अयोध्या को जोड़ने वाली लखनऊ से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन मार्ग को सिक्स लेन किया जाएगा और शहर के अंदर जिसे रामपथ का नाम दिया गया है उसको फोरलेन कर दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular