कोविड-19 के कारण इस साल सभी परीक्षाओं के आयोजन में लेट हो गया और परीक्षाएं लेट चली गई इसलिए रिजल्ट आने में भी अब देरी हो रही है। आपको बता दें कि सीबीएसई का एग्जाम तो हो चुका है लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। उम्मीद है कि बहुत ही जल्द सीबीएसई का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
लगभग 23 छात्रों ने सीबीएसई का एग्जाम दिया है और वह बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक सीबीएसई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम 26 जुलाई को और कक्षा 12वीं के परिणाम 28 जुलाई को जारी कर सकता है। मीडिया के द्वारा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी बोर्ड के तरफ से कोई आधिकारिक बयान इसके बारे में नहीं दिया गया है।
रिजल्ट जारी होते ही छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे।
CBSE 10th-12th Result 2022:इस एप के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट
बता दें कि कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in और उमंग एप पर उपलब्ध होंगे.
इतने विद्यार्थियों हुए थे परीक्षा में शामिल
इस साल सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मई 2022 तक किया गया था। रिजल्ट आने के बाद आप अपना रोल नंबर रोल कोड आदि डालकर जल के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।