अगर आप दिल से कुछ करने की ठान ले तो आपको सफलता जरूर मिलती है. यह कहावत अपने अक्सर लोगों के मुंह से सुना होगा कि अगर कुछ करने का दिल से ठान लो तो पूरी कायनात आपको उसे मिलाने में लग जाती है. यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों विद्यार्थी बैठते हैं और उनमें से कई विद्यार्थी सफल होते हैं और कई असफल होते हैं.

कई लोग जी तोड़ मेहनत करके अपने सपने को हर हाल में साकार करते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी लड़की की कहानी जिसके हाइट देखकर लोग उसका मजाक उड़ाते थे लेकिन उसने अपने सपने को साकार करके लोगों की बोलती बंद कर दी. आरती डोगरा की कहानी आपको जरूर मोटी भेंट करेंगी क्योंकि आरती की हाइट 3 फुट 3 इंच थी. जिसको देखकर लोग उसका मजाक उड़ाते थे लेकिन उसने IAS जैसे कठिन परीक्षा को पास करके लोगों की बोलती बंद कर दी.

आरती डोगरा 2006 बैच के आईएएस अफसर है. कई बड़े काम किए हैं. उन्होंने अपने कम हाइट को अपने सफलता के बीच में कभी नहीं आने दिया और लगातार मेहनत कर दी गई और अंततः उन्हें सफलता मिली गई.

आरती का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था.उनके पिता आर्मी में कर्नल है और उनकी मम्मी प्रिंसिपल है.उनकी हाइट कम थी इसी कारण उनके माता-पिता ने शुरू से ही उन को अच्छी शिक्षा दे ताकि वह अपने सपने साकार कर सकें. उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई उत्तराखंड से किया. उत्तराखंड से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद आरती वापस उत्तराखंड लौट आई और उसके बाद उनकी मुलाकात उत्तराखंड की पहली आईएएस से हुई. पहली आईएएस से मिलने के बाद उसने ठान लिया कि मुझे भी इसके जैसा आईएएस बनना है.

आरती डोगरा 2006-2007बैच के आईएएस अफसर है. आरती के कड़ी मेहनत ने यह साबित कर दिया कि अगर आप दिल से कुछ करना चाहो तो कोई आपको नहीं रोक सकता. कड़ी मेहनत से हर हाल में सफलता हासिल की जा सकती है. चाहे मुश्किल कुछ भी हो अगर आप दिल से कुछ करने की ठान लो तो आप सफल जरूर होंगे.