Homeलखनऊजरूरी खबर:फर्रुखाबाद के रास्ते कानपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों के फेरों...

जरूरी खबर:फर्रुखाबाद के रास्ते कानपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों के फेरों में हुई बढ़ोतरी,यहां देखें रूट और पूरा शेड्यूल

रेलवे के द्वारा अक्सर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह के प्रयत्न किए जाते हैं। समय-समय पर यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करता है और साथ ही साथ बर्थ के संख्या में भी बढ़ोतरी करता हैं।

रेलवे के द्वारा यात्रियों की मांग को देखते हुए कानपुर से मुंबई के लिए चलने वाली दो समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी कर दिया है।

अब यह ट्रेनें सितंबर तक संचालित होंगी, जबकि अभी यह साप्ताहिक ट्रेनें जुलाई तक ही चलाने का निर्देश था। रेलवे ने दोनों ट्रेनों का संचालन समय बढ़ाने के साथ नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा बताते हैं कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इसमें ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल से कानपुर अनवरगंज तक वाया फर्रुखाबाद संचालित हो रही है, उसके फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अब यह ट्रेन 30 जुलाई, छह अगस्त, 13 अगस्त, 20 अगस्त, 17 सितंबर और 24 सितंबर को भी संचालित होगी।

वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज स्टेशन से मुंबई सेंट्रल तक वाया फर्रुखाबाद से जाती है। अब यह ट्रेन 31 जुलाई, सात अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, 18 और 25 सितंबर तक संचालित होगी।

इसी तरह कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद सुपरफास्ट समर स्पेशल 01905 कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार को संचालित होती है। अब यह 26 सितंबर तक और अहमदाबाद से वापस आने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 27 सितंबर तक संचालित होती रहेगी।

दो जोड़ी ट्रेन निरस्त : टूंडला-गाज़ियाबाद रेलखंड के दादरी स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग का काम होने के कारण दो जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 02570 दो अगस्त, दरभंगा-नई दिल्ली 02569 एक अगस्त और लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस की दोनों ट्रेनें दो अगस्त को निरस्त रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular