उत्तर प्रदेश में सरकार के द्वारा लगातार सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उत्तर प्रदेश की सड़कों की स्थिति में सुधार हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है. यूपी के बरेली जिले में जर्जर सड़कों से जनता परेशान हो गई है और इस बार पार्षदों की भी टेंशन बढ़ गई है क्योंकि निकाय चुनाव की आहट के चलते पार्षदों ने जनता से जुड़े विकास कार्यों का पुलिंदा नगर निगम अफसरों के सामने रख दिया है.
बरेली में सिर्फ ग्रामीण सड़कों का ही नहीं बल्कि मुख्य सड़कों का भी निर्माण किया जाना है और जो भी सड़कों की स्थिति खराब है उसे फिर से अच्छा करने का भी कार्य जल्द शुरू किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
नगर निगम ने ऐसे 42 सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. सड़कें बन जाने से लोगों को खासी सहूलियत हो सकेगी.
इसके साथ ही मोहल्लों की सड़कें बनाने का काम नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर निगम की ओर से नदौसी सड़क निर्माण, पीरबहोड़ा में ईदगाह के पास, चकमहमूद में, मथुरापुर में, गंगापुर चौराहे से मण्णापुरम बैंक तक, मुंशीनगर में, गणेशनगर में अजय चौहान के मकान से रामौतार के घर तक, मढ़ीनाथ में निक्की किराना स्टोर के सामने वाली गली में, हजियापुर में डॉ. इफ्तिखार के मकान से मुन्ना कबाब के घर होते हुए जाकिर के मकान तक सड़क बनाई जाएगी।