Homeउत्तर प्रदेशजिस रास्ते से गुजरे थे श्री राम,शुरू हुआ कंस्ट्रक्शन का काम,जल्द बनकर...

जिस रास्ते से गुजरे थे श्री राम,शुरू हुआ कंस्ट्रक्शन का काम,जल्द बनकर तैयार होगा अयोध्या से चित्रकूट तक राम वनगमन मार्ग

एक तरफ जहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के राम मंदिर को सभी राज्यों से कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है.

इसमें राम जानकी मार्ग, राम गमन मार्ग, रामायण सर्किट, पांच कोसी, चौदह कोसी, चौरासी कोसी शामिल है। इसके साथ प्रभु राम से जुड़े रामायण कालीन स्थानों का भी कायाकल्प किया जा रहा है।

भगवान राम इसी रास्ते वनवास गए थे-

आपको बता दें कि यूपी सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा अयोध्या से चित्रकूट को जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार राम वन गमन पथ का निर्माण करा रहे हैं.210 किमी लंबे मार्ग का निर्माण 4550 करोड़ रुपए से किया जा रहा है।

यह अयोध्या से शुरू होकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, श्रृंगवेरपुर धाम, मंझनपुर, राजापुर होते हुए चित्रकूट तक जाएगा। रास्ते में पड़ने वाले रामायण कालीन भरतकुंड, सीताकुंड, श्रृंगवेरपुर धाम समेत इन मार्ग पर रामायण काल से जुड़े स्थलों का भी विकास पर्यटन विभाग की तरफ से किया जा रहा है। आपको बता दें कि इसके बनने से लोग राम से जुड़े स्थलों पर आराम से जाएंगे. आपको बता दें कि इसके बन जाने से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही साथ लोग आसानी से भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों पर भी जा पाएंगे.

केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लगातार इस को जल्द से जल्द निर्माण होने के लिए कोशिश की जा रही है. सरकार का कहना है कि इस को जल्द से जल्द निर्माण होने से पर्यटन को विकास मिलेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular