मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.एयरपोर्ट की 20 किमी लंबी दीवार का निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां से निर्माण कार्य शुरू हुआ है इसी के पास शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा। आपको बता दें कि शिलान्यास को लेकर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया है.अभी रन्हेरा चौकी से लेकर गांव तक निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह काम पूरा होने के बाद 20 किलोमीटर लंबी दीवार का काम भी पूरा किया जाएगा. इसमें हर 10 फीट पर आरसीसी के पिलर लगेंगे।
पैमाइश हो गई है- निर्माण कार्य में उन सभी जगहों को छोड़ दिया जा रहा है जहां पर सड़क, रजवाहे और नाले आ रहे हैं। एयरपोर्ट के निर्माण के पहले चरण के लिए 1351 हेक्टयर जमीन एयरपोर्ट निर्माता कंपनी ज्यूरिख को दे दी गई है। ज्यूरिख इंटरनेशनल की भारतीय कंपनी ने दीवार बनाने से पहले पूरी जमीन की तहसील और यीडा की टीम के साथ मिलकर पैमाइश कराई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहीं कहीं दीवारों में मोड बन रहा है जो कि समस्या उत्पन्न करें.
दो विकल्प हैं-एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी इन सभी मोड़ो को खत्म करना चाहती है. यह मोड खत्म होने से एयरपोर्ट की सुरक्षा ज्यादा अच्छी होगी. ज्यूरिख कंपनी द्वारा कोशिश किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इन मोड़ो को खत्म कर दिया जाए और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए.
योगी आदित्यनाथ इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास की फिल्म सिटी और साइंस सिटी भी बनाया जा रहा है.इस एयरपोर्ट का निर्माण होने से उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश का विकास भी होगा.