Homeगोरखपुरजेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाले लॉजिस्टिक हब का डीपीआर किया...

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाले लॉजिस्टिक हब का डीपीआर किया गया तैयार,तीन नए शहर भी बसाए जाएंगे

ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी के विकास में चार चांद लगने वाला है. यमुना एक्सप्रेसवे के पास टप्पल तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही बनने वाले लॉजिस्टिक हब का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सोमवार के दिन फाइनल रिपोर्ट डीपीआर को दे दिया जायेगा. डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है.अफसरों के बीच एक बैठक भी किया गया. इस बैठक मे कई सुझाव को सम्मिलित किया गया. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको बनाने में योगी सरकार किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है. इस एयरपोर्ट के पास प्लास्टिक पार्क और फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों के रोजगार के वर्तनी बढ़ोतरी और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश का विकास हो.

प्रदेश सरकार लगा चुकी है मोहर-

यमुना प्राधिकरण टप्पल में लॉजिस्टिक हब बनाया जायेगा.योगी सरकार इस पर पहले ही मुहर लगा दी है.11000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में यह बनाया जाएगा.यमुना प्राधिकरण ने लॉजिस्टिक हब की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए डीलाइट कंपनी का चयन किया था.डीलाइट कंपनी द्वारा अब डीपीआर तैयार कर लीया गया है.

डिलाइट कंपनी द्वारा डीपीआर प्रस्तुत किया गया और यह बताया गया कि लॉजिस्टिक हब में क्या-क्या सुविधाएं दी जाएगी. इस हब मे यह भी ख्याल रखा गया है कि यहां पहुंचने के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक रास्ता बनाया जाए. इस लॉजिस्टिक हब में सड़क मार्ग और रेल मार्ग भी जोड़ा जाएगा.

तीन नए शहर भी बसाए जाएंगे-

यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेसवे के पास तीन नए शहर भी बसाया जायेगा.शहर टप्पल, राया और आगरा जिले की सीमा में बसाए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular