Homeउत्तर प्रदेशजेवर से सिकंदराबाद तक जाना होगा आसान,17 करोड़ की लागत से बनेगी...

जेवर से सिकंदराबाद तक जाना होगा आसान,17 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क,देखे रूटमैप 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में इस तरह के विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कई तरह के सड़कों का जाल बिछाया है.

जेवर सिकंदराबाद के बीच आवाजाही अब काफी ज्यादा आसान होने वाली है क्योंकि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने इस के बीच एक सड़क बनाने की कवायद शुरू कर दी है.

इस पर 17 करोड़ 51 लाख रुपये लागत आएगी। प्रदेश सरकार ने पहली किस्त चार करोड़ 37 लाख 98 हजार रुपये जारी कर दिए हैं। लोक निर्माण विभाग इसका निर्माण कार्य कराएगा।

वैकल्पिक मार्ग बनने से लोगों को मिली राहत

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण के कारण जेवर सिकंदराबाद मार्ग बंद होने से प्रभावित वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग बनने से बड़ी राहत मिलेगी।

यमुना प्राधिकरण भी दयानतपुर से नंगला जहानू गांव तक ढाई किमी लंबी इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़क का निर्माण कराने जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है।

इसकी जद में जेवर सिकंदराबाद मार्ग का कुछ हिस्सा भी आ चुका है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर जेवर जहांगीरपुर, झाझर सिकंदराबाद होते हुए वैकल्पिक मार्ग दिया गया है। इससे जेवर सिकंदराबाद मार्ग छह- सात किमी अधिक लंबा हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular