झांसी घूमने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और वह झांसी की रानी का किला और साथ ही साथ वहां के आसपास के पर्यटन स्थलों का नजारा देखते हैं। आप अगर झांसी घूमने का प्लान बना रहे हैं और यह भी सोच रहे हैं कि 1 दिन में पूरी झांसी कैसे घुमा जाए तो आपके लिए बहुत अच्छा ऑफर है।
पर्यटन विभाग द्वारा एक बस चलाई जाती है जो आपको एक दिन में झांसी और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों की यात्रा कराएगी।यह बस राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल राही वीरांगना से चलती है। आपको बता दें कि इस बस में बैठ कर आप एक दिन में ही सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को घूम सकते हैं।
इस टूरिस्ट बस की बुकिंग होटल राही वीरांगना के रिसेप्शन काउंटर से करवाई जा सकती है. होटल के मैनेजर तारिक अजीज ने बताया कि बस को बुक करने के लिए कम से कम 5 लोगों का ग्रुप होना आवश्यक है।
इस बुक को फूल दे या हाफ डे के लिए बुक किया जा सकता है। फुल डे के लिए किराया ₹1150 होगा और वही हाफ डे के लिए किराया ₹850 होगा।
फिल्हाल इसकी बुकिंग सिर्फ ऑफलाइन ही कराई जा सकती है. बुकिंग करवाने के लिए होटल राही वीरांगना के रिसेप्शन से संपर्क कर सकते हैं.
इन स्थलों के कराएगी दर्शन-
आपको यह बात कई महत्वपूर्ण स्थलों का सैर कराएगी जैसे कि
राम राजा मंदिर, ओरछा का किला, बरुआसागर में बना जराय का मठ, रानी महल, राजकीय संग्रहालय, सेंट जुड श्राइन होते हुए शाम को किले में होने वाला लाइट एंड साउंड शो भी दिखाया जाता है। आप इस बस को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।