रेलवे ने 3 नवंबर तक चलने वाले स्पेशल ट्रेनों के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. दिवाली तक चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्रियों को धक्का-मुक्की नहीं करना पड़ेगा. अब तो बता दे कि अब पूजा स्पेशल ट्रेन निर्धारित प्लेटफार्म पर ही चलेगी.
इसके लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल का अध्ययन कर खाली पड़े प्लेटफार्मों की सूची बनाने का आदेश जारी कर दिया है।
दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में 20 अक्टूबर से भीड़ होना शुरू हो जाएगी। रेलवे इस दौरान 68 ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी। भीड़भाड़ के समय लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के तय प्लेटफार्मों की जानकारी के लिए भटकना पड़ता है।
, कई बार रेलवे को इन स्पेशल ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने अभी से दीपावली और छठ पर्व की तैयारी के लिए एडीआरएम आपरेशन के नेतृत्व में एक टीम बना दी है। यह टीम स्पेशल ट्रेनों की सफाई, पानी, मेंटनेंस, समय पर संचालन और वेटिंग लिस्ट की निगरानी करेगी।
प्लेटफार्म एक से तीन आरक्षितः रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के लिए एक से तीन नंबर तक के प्लेटफार्म आरक्षित करने का निर्णय लिया है। सबसे अधिक ट्रेनें दो और तीन नंबर प्लेटफार्मों से चलेंगी। वहीं, डीआरएम एसके सपरा ने किसी भी ट्रेन का प्लेटफार्म न बदलने का आदेश दिया है। स्टेशन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए चारबाग स्टेशन पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। इतना ही नहीं रेलवे अनारक्षित टिकट काउंटर भी बढ़ाएगा। इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगना होगा। स्टेशन के बाहर पार्किंग के भी व्यापक इंतजाम होंगे।