Homeलखनऊत्‍योहार न मेला, फ‍िर भी त्योहारी वसूल रहा रेलवे- पूजा स्पेशल के...

त्‍योहार न मेला, फ‍िर भी त्योहारी वसूल रहा रेलवे- पूजा स्पेशल के नाम पर बढ़ा दिया किराया

त्‍योहारी सीजन खत्‍म होने के बाद भी रेलवे पूजा स्‍पेशल के नाम पर ट्रेन यात्रियों से अधिक क‍िराया वसूल रहा है। कोरोना के नाम पर वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को म‍िलने वाली छूट पहले ही खत्‍म कर दी गई है अब पूजा स्‍पेशल के नाम पर यात्रियों से अधिक क‍िराया वसूला जा रहा है। महराजगंज के 65 वर्षीय व्यवसायी राम सुमेर का दिल्ली, पुणे, नासिक, प्रयागराज और लखनऊ आदि आना-जाना लगा रहता है। सामान्य दिनों में किराये में उन्हें 40 फीसद की छूट मिल जाती थी। अब पूरा किराया देना पड़ रहा है। वरिष्ठ नागरिक उमा शंकर अग्रवाल कहते हैं, सब त्योहार बीत गए। इसके बाद भी रेलवे लोगों से त्योहारी वसूल रहा है।

वरिष्ठ नागरिको और कोरोना काल में घर आए प्रवासियों की बढ़ी मुश्किलें

गोरखपुर के इरशाद अहमद वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट मिलने के चलते पहले अक्सर घूमने का प्लान तैयार कर लेते थे। अब मन नहीं करता। किराया सुनकर ही पसीना छूट जाता है। कहते हैं, होली में स्थिति सामान्य होने के बाद भी कानपुर बच्चों के पास नहीं जा पाया।

स्पेशल और त्योहार स्पेशल ट्रेन के नाम पर दो तरह से लग रहा अतिरिक्त किराया

राम सुमेर, उमा शंकर और इरशाद ही नहीं हजारों यात्री परेशान हैं। कुछ त्योहार स्पेशल ट्रेनों के नाम पर ठगे जा रहे तो अधिकतर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों का भी पूरा किराया लगने पर जेब ढीली करने को मजबूर हैं। एक तो सभी तरह की रियायतें समाप्त कर दी गई हैं। ऊपर से स्पेशल और त्योहार स्पेशल ट्रेन के नाम पर दो तरह से अतिरिक्त किराया लग रहा है। गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस एलटीटी जाने के लिए ही यात्रियों को अलग-अलग बढ़ा हुआ किराया देना पड़ रहा है। कोराेना संक्रमण के डर से घर आए पूर्वांचल के प्रवासियों को किराया जुटाना भारी पड़ने लगा है। जो कमाकर लाए थे वह भी खर्च हो गया। अब कर्जा लेकर वापस हो रहे हैं।

रेलवे बोर्ड के समक्ष भी रखा जाएगा मामला

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता समिति परामर्शदात्री समिति के सदस्य महेंद्र कुमार सिंह और राकेश सिंह पहलवान का कहना हैं कि इस प्रकरण को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन और रेलवे बोर्ड के समक्ष भी रखा जाएगा। रेलवे बोर्ड वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के किराए में रियायत प्रदान करे तथा स्पेशल व त्योहार स्पेशल ट्रेनों को सामान्य नियमित बनाकर संचालित करे। ताकि, कोरोना काल में यात्रियों को सहूलियत मिल सके। वे कहते हैं, त्योहार के नाम पर जून माह में अतिरिक्त किराया वसूला जाना रेलवे के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है। यहां जान लें कि सामान्य दिनों में 58 वर्ष व उससे अधिक उम्र की महिला यात्री को किराए में 50 तथा 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के पुरुष यात्री को किराए में 40 फीसद की छूट मिलती थी।

मुंबई जाने वाली दो ट्रेनों के किराए की स्थिति

02166 गोरखपुर-एलटीटी त्योहार स्पेशल : जनरल में 450, स्लीपर में 885, एसी थर्ड में 2225 और एसी टू में 3095 रुपये।

02537 गोरखपुर- एलटीटी सामान्य स्पेशल : जनरल में 430, स्लीपर में 700, एसी थर्ड में 1840 और एसी टू में 2645 रुपये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular