दिल्ली नोएडा और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले दिनों में पानी की काफी ज्यादा कमी हो सकती है. पानी की कमी होने कारण लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
गंगा नहर के रखरखाव के लिए बंद बंद होने से दिल्ली नोएडा तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पानी आपूर्ति बाधित हो सकती है.पानी आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को पीने के पानी के साथ साथ क़ृषि के लिए सिंचाई के पानी के भी दिक्कत हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली नोएडा और उत्तर प्रदेश में पानी की आपूर्ति प्रभावित नहर के रखरखाव कार्य के कारण 5 नवंबर तक हो सकती है. इसके दौरान लोगों को परेशानियां होगी लेकिन सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी मौजूद करा सकती है.
मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस और फिरोजाबाद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के 19 अन्य जिलों में भी पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है. पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण किसानों के साथ-साथ आम जनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गंगा नहर उत्तर प्रदेश के 19 जिलों की जीवन रेखा मानी जाती है, इसी नहर से लोग सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए पानी का व्यवस्था करते हैं. इस नहर में पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
पानी आपूर्ति बाधित होने के दौरान किसानों को सिंचाई व्यवस्था के लिए ट्यूबेल और पंपिंग सेट का सहारा लेना पड़ सकता है.आपको बता दें कि आगरा में अपर गंगा कैनाल में आज पानी रोकी गई है लेकिन वहां पानी की कोई किल्लत नहीं आए इसकी भी व्यवस्था किया गया है. पानी की कमी होने की संभावना है लेकिन जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या से निपटने की तैयारी की जा रही है जिसके कारण लोगों को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.