Homeलखनऊदिल्‍ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट को मिली रफ्तार, जल्द पूरा होगा भारत में...

दिल्‍ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट को मिली रफ्तार, जल्द पूरा होगा भारत में बुलेट ट्रेन का सपना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारसी दौरे के बाद एक बार फिर से दिल्‍ली-वाराणसी वाया आगरा-लखनऊ तथा अयोध्या, के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की बात फिर से शुरू हो गई है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीता शर्मा ने कहा कि जल्द ही बुलेट ट्रेन चलाने के सपने पूरे होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारसी के तीन शहर के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की बात की.

आपको बता दे की दिल्‍ली-वाराणसी प्रस्तावित बुलेट ट्रेन की नई परियोजना का एरियल सर्वे पूरा कर लिया गया है। बुलेट ट्रेन के लिए अभी के समय में डीपीआर तैयार किया जा रहा है. आपको बता दें कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन जल्द ही बुलेट ट्रेन परियोजना का रिपोर्ट मंत्रालय को दे देगा और उसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू हो जाएगा.

मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि 7 से 8 साल में हमारे देश में भी बुलेट ट्रेन चलने लगेगी.उत्तर प्रदेश के किन रास्तों से बुलेट ट्रेन प्रस्तावित हुई है वह भी जल्द ही बुलेट ट्रेन के चलाने के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि यह परियोजना 2030 तक पूरी हो जाए.

अयोध्या के लिए बुलेट ट्रेन ट्रैक को नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना है. जीवन में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल में ही बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी पास किया जाएगा. भारत में बुलेट ट्रेन चलाना मोदी सरकार का प्रोजेक्ट है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के बनारसी से भी जल्द से जल्द बुलेट ट्रेन चलाया जाएगा. मोदी सरकार ने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू कराया जाए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular