Homeलखनऊदिवाली,छठ के अवसर पर रेलवे यात्रियों को दिया खास तोहफा, 31 अक्टूबर...

दिवाली,छठ के अवसर पर रेलवे यात्रियों को दिया खास तोहफा, 31 अक्टूबर से रेलवे चलाएगा 110 स्पेशल ट्रेनेें

त्योहारी सीजन के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. कई ट्रेनों में वेटिंग की समस्या बढ़ रही है और साथ ही साथ नो रूम हो रहा है जिसको देखते हुए रेलवे ने कई अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे छठ पूजा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

उत्तर रेलवे मंत्रालय को 26 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया गया है.रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 31 अक्टूबर से 110 स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. आपको बता दें कि दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगती है इसको देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है ताकि यात्री आसानी से अपने घर जा सके.

इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे को चार, पूर्वोत्तर रेलवे को चार,उत्तर पश्चिम रेलवे को चार, पूर्व रेलवे को छह, पूर्व मध्य रेलवे को छह, पूर्व मध्य तट रेलवे को आठ, दक्षिण रेलवे को छह,दक्षिण पूर्व रेलवे को आठ, दक्षिण पश्चिम रेलवे को दो,दक्षिण मध्य रेलवे को 18, पश्चिम रेलवे को 12 और दक्षिण पश्चिमी मध्य रेलवे को छह पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का लक्ष्य दिया है. इन सभी ट्रेनों को 31 अक्टूबर से चलाया जाएगा और अगर अतिरिक्त भीड़ बढ़ी तो एक्स्ट्रा कोच लगाने का भी आदेश रेल मंत्रालय ने दिया है. ट्रेन के टिकट पर कम पैसे लेने का आदेश निर्देश दिया और साथ ही साथ टाइमली ट्रेन चलाने का भी आदेश दिया गया है.

बता दे की रेल यात्रियों को ट्रेनों से जुड़ी जानकारी देने के लिए स्टेशनों पर बूथ भी बनाया जाएगा.स्टेशनों पर आरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. मुख्य स्टेशनों पर डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम और एंबुलेंस भी तैनात किया जाएगा. रेलवे ने आदेश दिया है कि दलालों पर कड़ी निगरानी रखा जाए और साथ ही साथ अगर कोई एक्स्ट्रा पैसा लेता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. रेल मंत्रालय ने आदेश दिया है कि स्टेशनों पर ट्रेनों में स्वच्छता का खास ध्यान रखें.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular