घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में अब आपके घर में बस 633.5 ₹0 में डिलीवर होगा. आपको बता दें कि यह 633.50 रुपए में गैस डिलीवरी का ऑफर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद साथ-साथ भारत के 28 जिलों में यह सुविधा उपलब्ध है.
बता दें कि घरेलू गैस के कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है. 4 अक्टूबर के बाद से नहीं तो घरेलू गैस की कीमत बढ़ी है ना ही तो घटी है. आपको बता दें कि 633.50 रुपए में जो गैस सिलेंडर मिलेगा उसमें केवल 10 किलो गैस ही रहेगा.
हम आपको बताने वाले हैं कंपोजिट सिलेंडर के बारे में.
14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं। आपको बता दें कि 5 किलो वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर भारी भरकम सिलेंडर की तुलना में कम पैसे में रिफिल होता है.
जानिए क्या है कम कम्पोजिट सिलेंडर की खासियत –
कम्पोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले में हल्का होता है.इस गैस सिलेंडर का थ्री लेयर होता है. सिलेंडर 10 किलो वाले कम्पोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होता है. लोहे के सिलेंडर की तुलना में इस कंपोजिट गैस सिलेंडर में जंग नहीं लगता और साथ ही साथ आप कितना गैस खत्म किए हैं और कितना गैस अभी भी गैस सिलेंडर में बाकी है यह आप पारदर्शी रूप से देख सकते हैं. इस गैस सिलेंडर को उठाना काफी आसान होता है. गैस सिलेंडर को काफी दूर ले जाने और फिर रिफिल कराने में लोगों को परेशानियां आती है लेकिन इस गैस सिलेंडर में इस तरह की परेशानियां नहीं आएगी.