Homeलखनऊदिवाली और छठ पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश पुलिस...

दिवाली और छठ पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क,सरकार ने दिए यह निर्देश

योगी सरकार ने दुर्गा पूजा और बरावफ़ात के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास किया था. योगी सरकार दिवाली और छठ पूजा की तैयारी को लेकर काफी ज्यादा सीरियस है और इसके लिए भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. दिवाली और छठ पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना एक बहुत बड़ी चुनौती है.

सरकार ने दिवाली और छठ पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं और कई अफसरों की तैनाती का भी आदेश दिया है.वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एडीजी जोन, आइजी व डीआइजी रेंज, एसएसपी और एसपी से आने वाले त्योहारों को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली गईं.

आदेश दिया गया है कि बाजारों में पेट्रोलिंग किया जाए और छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पूरी ध्यान रखी जाए. सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती कराई जाए और किसी भी तरह की आपत्तिजनक हरकत देखने पर तुरंत पुलिस एक्शन ले. रात को पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी कराई जाए.

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इंटरनेट मीडिया की गहनता से निरंतर निगरानी का निर्देश भी दिया. कोई भी अगर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. दिवाली और छठ पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी तैनाती कराई जाएगी. अपराधियों की धरपकड़ भी तेज कर दी जाए इसके भी आदेश दी गई है.

थाने पर न हो किसी का उत्पीड़न : सरकार ने आदेश दिया है कि थाने पर किसी भी तरह का उत्पीड़न किसी के साथ ना किया जाए. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग करें और सुरक्षा व्यवस्था का पूरी तरह से ध्यान रखें. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से कराया जाए और यह ख्याल रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में या कहीं ना घूमे. मनीष गुप्ता हत्याकांड के बाद से गोरखपुर पुलिस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं जिसके बाद सरकार ने आदेश दिया है कि आप किसी भी तरह के पुलिस के द्वारा अपराध ना हो पाए इसका ध्यान पूरी तरह से रखा जाए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular