Homeलखनऊदिवाली पर रेलवे चलाएगा 6 जोड़ी सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल ट्रेन,यहां देखें...

दिवाली पर रेलवे चलाएगा 6 जोड़ी सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल ट्रेन,यहां देखें लिस्ट

दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. कई ट्रेनों में वेटिंग की समस्या बढ़ गई है और कई ट्रेनों में नो रूम तक हो गया है. ट्रेनों में वेटिंग की समस्या बढ़ने के कारण यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने कई जोड़ी नई ट्रेनों को त्योहारी सीजन में चलाने का फैसला लिया है.

यात्रियों की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने गोरखपुर-एरनाकुलम, पटना-पुणे, बरौनी-लोकमान्य तिलक, प्रयागराज-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.), प्रयागराज-आनंद विहार (ट.) पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों को रेलवे त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए चला रहा है. लगातार वेटिंग की समस्या से यात्री काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और काफी समय से यात्रियों द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी जिसके बाद रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया.

गोरखपुर एर्नाकुलम गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार को चलाया जाएगा. यह ट्रेन 30 अक्टूबर से चलेगी. यह ट्रेन 15 नवंबर तक चलाई जाएगी.

पटना पुणे छठ पूजा त्योहार स्पेशल ट्रेन पटना से हर शुक्रवार को 12 नवंबर से चलाई जाएगी. पुणे से यह ट्रेन 14 नवंबर को चलेगी.

बरौनी-लोकमान्य तिलक पूजा त्योहार स्पेशल बरौनी से 13 नवंबर से चलाई जाएगी.

हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट हैदराबाद से पांच नवंबर को चलेगी.

प्रयागराज-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) सुपरफास्ट प्रयागराज से 28 अक्तूबर को चलेगी.

इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान आपको कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. रेलवे द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई कराया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular