योगी सरकार ने इस बार अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी देने का फैसला लिया है.इस दीवाली गेहूं के साथ-साथ अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी बांटा जाएगा. अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर में 3-3 किलो चीनी प्रत्येक कार्ड धारको को दिया जाएगा. आपको बता दें कि 3 नवंबर से चीनी का वितरण का काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि दिवाली का त्यौहार और छठ पूजा देखते हुए सरकार ने चीनी बांटने का फैसला लिया है.
पहले हम हर अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में कार्ड धारको को एक-एक किलो चीनी मिलता था लेकिन इस बार नियम बदल दिया गया है. इस बार सरकार एक ही बार 3 किलो चीनी अंत्योदय कार्ड धारकों को दे देगा.
तीन नवंबर से होगा गेहूं का भी वितरण-
सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर महीने 5 तारीख को राशन का वितरण किया जाता है. लेकिन इस बार नियम में बदलाव किया गया है. 5 के जगह 3 नवंबर को ही राशन का वितरण कर दिया जाएगा. अब चावल की जगह केवल गेहूं का वितरण किया जाएगा.
आपको बता दें कि त्योहारों को देखते हुए चीनी का वितरण के बारे में सरकार ने सोचा है इसके साथ ही साथ 3 महीने फ्री में गेहूं का वितरण भी किया जाएगा.कोरोना के समय से ही सरकार राशन का वितरण कर रही है.