Homeउत्तर प्रदेशदीपावली और छठ को लेकर रेलवे प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन,किसी...

दीपावली और छठ को लेकर रेलवे प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन,किसी भी हालत में ट्रेनों का नहीं बदलेगा प्लेटफार्म,डॉक्टर की तैनाती भी रहेगी

छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने विशेष निर्देश जारी किए है। नई व्यवस्था के तहत अब किसी भी हालत में ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए गए हैं।

छोटी सी गलती से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
दीपावली की भीड़ ट्रेनों में चलना शुरू हो गयी है। दीपावली भीड़ में अफरा-तफरी मचने की संभावना रहती है। 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक छठ पूजा के लिए बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में अनियंत्रित भीड़ चलना शुरू हो जाएगी। मामूली गलती से बड़ी दुर्घटना हो भी सकती है।

छठ पूजा के लिए रेलवे की गाइडलाइन
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सभी मंडल रेल प्रशासन को छठ पूजा के लिए पत्र भेजकर गाइड लाइन जारी की है। इसमें कहा कि छठ पूजा भीड़ के लिए मुरादाबाद मंडल होकर 42 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, इसमें 1026 कोच लगाए गए हैं। उत्तर रेलवे से चलने वाली ट्रेनों में 1097 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

सिर्फ आपात स्थिति में ही बदलेगा प्लेटफार्म
जिस स्टेशन से ट्रेन बनकर चलती है वहां निर्धारित प्लेटफार्म पर ट्रेनों का ठहराव करें। आपात स्थिति को छोड़कर अन्य किसी भी हालत में प्लेटफार्म की बदला नहीं जाएगा। लाइन खराब होने की स्थिति में प्लेटफार्म बदला जा सकता है, प्लेटफार्म बदलने की जानकारी आधे घंटे पहले दी जाएगी।

डॉक्टर की तैनाती भी रहेगी
अफरा तफरी मचने से रोकने के लिए जीआरपी, आरपीएफ व अन्य स्टाफ को तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी। सभी स्टेशनों पर आपात स्थिति में इलाज की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सक की तैनाती की जाएगी। वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहार के भीड़ को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। रेलवे पुलिस व कर्मचारियों निर्देश भी जारी किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular