Homeउत्तर प्रदेशदीपावली और छठ में यूपी के यात्रियों के लिए चलेगी यह 44...

दीपावली और छठ में यूपी के यात्रियों के लिए चलेगी यह 44 स्पेशल ट्रेन,घर आने में नहीं होगी कोई परेशानी

यूपी के गोरखपुर के यात्रियों के लिए शर्ट और दिवाली में घर आने के लिए कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. आपको बता दें कि अक्टूबर और नवंबर में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और यह जानकारी एन आई आर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी. आपको बता दें कि छठ और दिवाली में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने फैसला लिया है.

यहां पढ़ें लिस्ट
– सियालदह से 23 एवं 30 अक्तूबर को 03131 सियालदह-गोरखपुर और
– गोरखपुर से 24 एवं 31 अक्तूबर को 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल चलाई जाएगी।
– दादर से 21, 24, 26, 28 एवं 31 अक्तूबर को 01025 दादर-बरौनी और
– बरौनी से 21, 23, 26, 28, 30 अक्तूबर एवं 02 नवम्बर को 01026 बरौनी-दादर और
– दादर से 20, 22, 23, 25, 27, 29 एवं 30 अक्तूबर को 01027 दादर-गोरखपुर और
– गोरखपुर से 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 अक्तूबर व 01 को 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 26 अक्तूबर को 02105 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 एवं 28 अक्तूबर को 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल चलाई जाएगी।
– चंडीगढ़ से 20, 27 अक्तूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर और
– गोरखपुर से 21, 28 अक्तूबर, 04 एवं 11 को 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल चलेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्तूबर, 02 एवं 09 नवम्बर को 04038 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा और
– गोरखपुर से 23, 30 अक्तूबर, 06 एवं 13 को 04487 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल चलेगी।
– जम्मूतवी से 20, 27 अक्तूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को 04646 जम्मूतवी-बरौनी और
– बरौनी से 21, 28 अक्तूबर, 04 एवं 11 नवम्बर को 04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल चलाई जाएगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 24, 27, 31 अक्तूबर, 03, 07 एवं 10 नवम्बर को 01676 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर और
– मुजफ्फरपुर 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 04, 08 एवं 11 नवम्बर को 01675 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल चलाई जाएगी।
– नई दिल्ली से 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 04 एवं 11 नवम्बर को 04040 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते और
– बरौनी से 22, 26, 29 अक्तूबर, 02, 05, 09 एवं 12 नवम्बर को 04039 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 24, 27 अक्तूबर, 03, 07 एवं 10 नवम्बर को 01662 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा और
– सहरसा से 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 08 एवं 11 नवम्बर को 01661 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल चलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular