Homeउत्तर प्रदेशदोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बदली रहेगी लखनऊ शहर...

दोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बदली रहेगी लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था,इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे वाहन

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीदपथ गोमतीनगर में 21 सितंबर को लीजेंड्स क्रिकेट लीग टी-20 मैच का आयोजन होना है। आपको बता दें कि क्रिकेट मैच के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी और इससे लोगों को परेशान होना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि यातायात डायवर्ट की सूचना पहले ही जारी कर दी गई है ताकि लोगों को इसकी जानकारी रहे और उन्हें परेशान नहीं होना पड़े। शाम 3:00 बजे से लेकर रात के 8:00 या 10:00 बजे तक जब तक मैंच चलेगा तब तक ट्रैफिक डायवर्ट करेगा।

इधर नहीं जा सकेंगे

कमता शहीदपथ तिराहे से आने वाले वाहन सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की ओर।

शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड से सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की ओर।

गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहा की ओर।

उतरेटिया अंडरपास चौराहे से शहीपथ, अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या रोड।

हुसड़िया अंडर पास चौराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड की ओर।

लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ चौराहा, सुलतानपुर रोड, कानपुर की ओर।

इधर से जा सकेंगे

पालीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समता मूलक, लालबत्ती, तेलीबाग और बाराबिरवा के रास्ते।
बाराबिरवा चौराहे से बंगलाबाजारा, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती से 1090 चौराहे के रास्ते।
आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहे के रास्ते।
मोहनलालगंज अथवा तेलीबाग चौराहा से बाराबिरवा, करियप्पा चौराहे के रास्ते।
1090 चौराहे के रास्ते।
लालबत्ती चौराहे से करियप्पा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहे से बारिबरवा के रास्ते।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular