Homeलखनऊदो कुत्तो ने अपनी जान देकर बचा ली अपने मालिक की जान,...

दो कुत्तो ने अपनी जान देकर बचा ली अपने मालिक की जान, पढ़िए कुत्तो की वफादारी की एक अनोखी कहानी

अक्सर आपने कहते सुना होगा की इंसानों से अच्छी जानवरो की दोस्ती है. अक्सर आपने कुत्तो की वफादारी के बारे मे सुना होगा.
उत्तर प्रदेश मे एक ऐसी ही घटना सामने आयी है जो कुत्ते की वफादारी दिखाती है.

दो कुत्ते जो अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी आखिरी सास तक जहरीले सांप से लदे और उस जहरीले सांप को लास्ट मे मार ही दिया और उसके कुछ देर के बाद दोनों कुत्तों की भी मौत हो गई. कुत्तो के मालिक के घर के अंदर सांप जाना चाह रहा था और दोनों कुत्‍तों ने अपने मालिक की घर की पूरी वफादारी से रखवाली की.

जयरामपुर गांव में डॉ. राजन का घर है. उन्होंने दो कुत्तों को पाला रखा था, जिनका नाम कोको और शेरू था. कोको और शेरू ने मालिक की सच्ची सेवा करते हुए सांप से अपने मालिक को बचाया. दोनों ने अपनी जान तक गंवा दी. लोग बता रहे है कि घर के बाहर रखवाली कर रहे जर्मन शेफर्ड प्रजाति के कुत्ते शेरू और कोको ने रविवार रात को घर में प्रवेश कर रहे सांप को गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान दोनों कुत्तों की सांप से काफी देर तक वफादारी से सांप से लड़ाई की. जहरीले सांप को शेरू और कोको ने घर के अंदर नहीं घुसने दिया.

घंटो तक चली लड़ाई में उन्होंने सर्प को दो हिस्से में कर दिया, लेकिन सांप के जहर का असर कुछ देर के बाद दोनों वफादार कुत्तों पर भी हुआ और दोनों ने दम तोड़ दिया. मालिक ने दोनों कुत्तों के शवों को सम्मान के साथ दफना दिया, लेकिन इस घटना के बाद दोनों कुत्तों की वफादारी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular