Homeगोरखपुरधनतेरस से लेकर दीपावली के दूसरे दिन तक उत्तर प्रदेश मे नहीं...

धनतेरस से लेकर दीपावली के दूसरे दिन तक उत्तर प्रदेश मे नहीं कटेगी बिजली,सरकार ने जारी किया यह आदेश

कोयला संकट से पूरा देश जूझ रहा है. कोयला संकट होने के बावजूद भी योगी सरकार में दशहरा पर उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती नहीं की. सरकार द्वारा अन्य राज्यों से बिजली खरीदी गई और दशहरा को जगमग बनाया गया. सरकार ने आदेश दिया है कि दिवाली में 1 मिनट के लिए भी उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं कटेगी.

आज धनतेरस से लेकर दीपावली के दूसरे दिन तक उत्तर प्रदेश के शहर और गांव में भरपूर बिजली की सुविधा दी जाएगी. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का कहना है कि दीपावली के अवसर पर 1 मिनट के लिए भी बिजली नहीं काटी जाएगी ताकि लोग अच्छे से अपना त्योहार मना सकें. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने इस संबंध में अधिकारियों को कई आदेश भी दिए है.

एम देवराज ने आदेश दिया है कि सभी इंजीनियर अपने क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था पर ध्यान रखें और यह भी ध्यान रखें कि बिजली व्यवस्था में किसी भी प्रकार का फॉल्ट का सामना नहीं करना पड़े.उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार के फॉल्ट की शिकायत मिलती है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए और साथ ही साथ धनतेरस से लेकर दीपावली तक निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई गांव और शहरों में किया जाए. चेयरमैन एम देवराज ने बताया कि सभी जगह के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. दिवाली को रोशन बनाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में दिवाली मेला भी शुरू कर दिया गया है और इस दिवाली मेला में कोरोना प्रोटोकॉल का बहुत ही कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular