इस दुनिया में कई ऐसे अजूबे हैं जिनके बारे में जानकर आपको काफी ज्यादा हैरानी होगी. अगर इस अजूबों के बारे में लिस्ट बनाने लग जाया जाए तो पूरी जिंदगी लग जाएगी लेकिन फिर भी पूरी लिस्ट नहीं बन पाएगी.
आज हम आपको ऐसे ही एक अजूबे के बारे में बताने वाले हैं.यह अजूबा है ईरान (Iran) का होर्मोज द्वीप (Hormuz Island). यह द्वीप काफी ज्यादा आकर्षक है और इससे रेनबो द्वीप भी कहा जाता है. यह द्वीप पारस की खाड़ी में स्थित है. यह काफी ज्यादा खूबसूरत है और दर्शकों को अपनी खूबसूरती के कारण अपनी तरफ आकर्षित करता है. ऐसा कहा जाता है कि इसकी मिट्टी मसाले की तरह होती है और लोग इसे खाने में इस्तेमाल करते हैं.
चमकदार पत्थरों से घिरा डिजनीलैंड-
बीबीसी द्वारा एक रिपोर्ट पेश किया गया था इस रिपोर्ट में यह लिखा गया था कि यह द्वीप खनिज पदार्थों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. इस जगह को भूगर्भ शास्त्रियों का डिज्नीलैंड भी कहा जाता है और दर्शको को यह सलाह दिया जाता है कि जब भी वह इस डिज्नीलैंड पर जाएं तब वह वहां का मिट्टी जरूर चखे . इस आईलैंड पर कई जगह नमक के दिखाई देते हैं और रंग बिरंगी इस डिज्नीलैंड की खूबसूरती अलग ही दिखती है.
फारस की खाड़ी में इस रंगीन भूभाग के द्वीप पर 70 तरह के खनिज पाए जाते हैं.ब्रिटिश जियोलॉजीकल सर्वे की प्रमुख भूवैज्ञानिक डॉ कैथरीन गुडइनफ जो कि पहले ईरान के साथ काम करती थीं, उनका कहना है कि करोड़ों साल पहले फारस की खाड़ी और उसके आसपास उथले सागरों में नमक की मोटी परत बन गई थी. इन परतों का धीरे धीरे आपस में टकराव हुआ और यहां की खनिज समृद्ध ज्वालामुखी धूल की परतें भी इसमें मिल गईं. जिससे यहां रंगीन भूभाग बन गया है.
जरूर चखें रेनबो आइलैंड की मिट्टी- यह एक ऐसा जगह है जहां देश दुनिया से लोग घूमने आते हैं और यहां आए लोग यह सलाह देते हैं कि यहां जाने पर आप लोग यहां की मिट्टी जरूर खाएं. यहां की मिट्टी गुणवत्ता से भरी होती है.
मसाले और सॉस की तरह करते हैं उपयोग-आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मिट्टी का प्रयोग मसाले की जगह किया जाता है, स्थानीय लोग यहां की मिट्टी को ब्रेड के साथ खाते हैं और इसका उपयोग सॉस बनाने में भी किया जाता है. यहां की मिट्टी मसाले के रूप में यूज़ की जाती है और साथ ही साथ यह कई ऐसे टीले हैं जिसे नामक का टीला कहा जाता है. इस नमक में औषधीय गुण होता है.