Homeउत्तर प्रदेशनवरात्रि में व्रत के दौरान ट्रेनों में सफर करने में नहीं होगी...

नवरात्रि में व्रत के दौरान ट्रेनों में सफर करने में नहीं होगी परेशानी,IRCTC इन 400 स्टेशनों पर शुरू कर दिया है नवरात्रि स्पेशल थाली की व्यवस्था

26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और काफी अधिक संख्या में लोग व्रत भी रखते हैं जिसको देखते हुए रेलवे एक खास व्यवस्था शुरू करने वाला है। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा जो भी वृद्धि ट्रेनों में व्रत करने के दौरान सफर करते हैं उन्हें अब व्रत की थाली उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही साथ उनसे इसके लिए अधिक पैसे भी नहीं लिए जाएंगे।

व्रत वालों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने व्यवस्था की है। नवरात्र को लेकर देश के 400 स्टेशनों पर व्रत की स्पेशल थाली (Vrat Ki Thali) की व्यवस्था की है।

नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों के लिए 4 तरह की थाली तैयार की है। इसे आनलाइन आर्डर कर सकेंगे। irctc के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा के मुताबिक पहली थाली में फल, कुट्टू के पकौड़े और दही मिलेगा।

दूसरी थाली में आलू की सब्जी, दो पराठे और साबूदाने की खीर के साथ एक अलग थाली होगी। तीसरी थाली में चार पराठे, साबूदाने की खिचड़ी और तीन तरह की सब्जी वाली थाली होगी। चौथी थाली सिंघाड़ा और आलू के पराठे के साथ पनीर पराठा उपलब्ध होंगे। सभी को बनाने में पूरी स्वच्छता, शुद्धता के साथ ही व्रत के मसालों का इस्तेमाल किया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे आर्डर
व्रत की थाली यात्रियों तक पहुंचाने की सुविधा देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी। अगर आपको भी ये थाली चाहिए होगी, तो आप इसे 1323 नंबर पर काल करके मंगवा सकते हैं। फोन पर मांगी गई जानकारी मोबाइल नंबर, पीएनआर नंबर देने पर ये थाली आपकी सीट पर पहुंच जाएगी और आप अपने व्रत के खाने को स्वाद ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular