HomeMotivationalपढ़ाई करने में नहीं लगता था मन, इस रणनीति से अनुराग ने...

पढ़ाई करने में नहीं लगता था मन, इस रणनीति से अनुराग ने यूपीएससी परीक्षा में पायी सफलता

यूपीएससी की परीक्षा को भारत के सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इसमें वहीं विद्यार्थी पास हो पाते हैं.जो कड़ी मेहनत करते हैं और सही रणनीति अपनाते हैं. कई ऐसे अभ्यार्थी होते हैं जो पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी होते हैं जो लगातार करते हुए जीत हासिल करते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कुमार अनुराग की कहानी.

एक समय पढ़ाई में नहीं लगता था मन-

अनुराग बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं.उन्होंने अपने आठवीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की लेकिन बाद में उन्हें इंग्लिश मीडियम में दाखिला करा दिया गया जिसके बाद उनकी पढ़ाई में काफी ज्यादा दिक्कत है आने लगी.फिर भी उन्होंने कड़ी मेहनत किया और कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने 10वीं 12वीं में अच्छा रैंक हासिल किया.12वीं के बाद वह दिल्ली आ गए और एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले लिया लेकिन इस हुआ ग्रेजुएशन में कई सब्जेक्ट में फेल हो गए. उन्होंने जैसे-तैसे ग्रेजुएशन किया और उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया.

लगातार दो बार पास की UPSC परीक्षा-

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करना शुरू किया. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत किया और सही रणनीति अपनाई.पहले प्रयास में उन्होंने इस परीक्षा को पास नहीं किया है लेकिन दूसरे प्रयास में कड़ी मेहनत के बदौलत उन्हें सफलता हासिल हो गए और उन्हें 48 वां रैंक मिला.

उनका कहना है कि ऊपर से की परीक्षा में किसी भी तरह का जल्दीबाजी नहीं दिखाएं और अपने बैकग्राउंड को छोड़कर नए सिरे से तैयारी करें.उनका मानना है कि इस परीक्षा का तैयारी करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की अति आवश्यकता है तभी आप आगे बढ़ सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular