HomeMotivationalपहले प्रयास में मिली असफलता लेकिन नहीं मानी हार,इस रणनीति से ऐश्वर्या...

पहले प्रयास में मिली असफलता लेकिन नहीं मानी हार,इस रणनीति से ऐश्वर्या शर्मा IPS ऑफिसर बन पूरा किया अपने पिता का सपना

हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन इसमें कुछ बच्चे ही सेलेक्ट हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ आत्मविश्वास की आवश्यकता पड़ती है. कुछ लोग इस परीक्षा में एक या दो बार असफल होने के बाद कोशिश छोड़ देते हैं और हार मान लेते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी युवा होते हैं जो तब तक संघर्ष करते हैं जब तक वह अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा ना कर ले. आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे ही लड़की की कहानी जो कई संघर्ष के बाद भी अपने सपने को पीछे छोड़ते हुए अपने आईपीएस बनने के सपने को पूरा कर दिखाई……

ऐश्वर्या शर्मा मध्यप्रदेश के भोपाल जिले की रहने वाली.उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई भोपाल से ही किया. अपने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने आईआईटी का एग्जाम दिया जिसके बाद उनका चयन एनआईटी भोपाल के लिए हो गया. एनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद ऐश्वर्या को नौकरी मिल गई. लेकिन उन्होंने नौकरी करने के बजाय सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता,बदली रणनीति- ऐश्वर्या ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी के प्री एग्जाम को पास कर लिया. लेकिन उनकी तैयारी बहुत अच्छी नहीं होने के कारण वह मेंस में फेल हो गई. दूसरी बार उन्होंने अपनी रणनीति बदली और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी शुरू कर दी. दूसरे प्रयास में ही ऐश्वर्या ने 168वीं रैंक प्राप्त कर ली। इस रैंक के अंतर्गत उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ।

ऐश्वर्या ने दिया बच्चों को यह सलाह –ऐश्वर्या का कहना है कि प्री एग्जाम के लिए बहुत ही कम बुक से पढ़ाई करना चाहिए लेकिन साथ ही साथ रिवीजन जारी रखना चाहिए ताकि हमारी तैयारी अच्छे से हो. उनका कहना है कि टेस्ट सीरीज भी ज्वाइन करना चाहिए ताकि समझ में आए कि हमारी तैयारी कितनी अच्छी है और अगर हमें कहीं कमी है तो हम उसका सुधार कर सके.

NCERT पर करें फोकस –ऐश्वर्या का कहना है कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास करने के लिए एनसीईआरटी की किताब पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. उनका कहना है कि प्रीवियस ईयर के क्वेश्चंस को भी पढ़ना बहुत जरूरी. कभी-कभी ऐसा होता है कि एग्जाम्स में प्रीवियस ईयर के क्वेश्चंस पूछ दिए जाते हैं. साथ ही साथ करंट अफेयर्स और मैगजीन पढ़ना भी बहुत ज्यादा जरूरी है.

बहुत ही सोच समझ कर करें ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन – ऐश्वर्या का कहना है कि ऑप्शनल सब्जेक्ट को चुनते समय विद्यार्थियों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग को अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट में रखा जिससे मुझे असफलता हाथ लगी. उसके बाद दूसरे प्रयास में मैंने इकोनॉमिक्स को ऑप्शनल विषय में रखा और मैंने यह परीक्षा पास किया. इसलिए जरूरी है कि आप अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट को चुनते समय कई बातों का ध्यान रखें.

इंटरव्यू में जाते समय ग्रेजुएशन की हर विषय का करें अच्छे से तैयारी – ऐश्वर्या का कहना है कि आप इंटरव्यू देने जाने से पहले अपने ग्रेजुएशन से जुड़े हर विषय का अच्छे से तैयारी कर ले. जरूरी है कि आप परीक्षा देने जाने से पहले आत्मविश्वास बनाए रखें और पूरी सकारात्मकता के साथ परीक्षा देने जाएं. कठिन परिश्रम से हर मुश्किल रास्ता आसान हो जाता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular