Homeलखनऊपांच हजार रुपये की नौकरी के लिए आए बीटेक, बीसीए और पॉलीटेक्निक...

पांच हजार रुपये की नौकरी के लिए आए बीटेक, बीसीए और पॉलीटेक्निक पास, नहीं बता पाए सीएम व राष्ट्रपति का नाम

पांच हजार रुपये महीने की एक साल के लिए नौकरी पाने को बीटेक, बीसीए, पॉलीटेक्निक, एमकॉम जैसी डिग्री व डिप्लोमा पास युवा आए। इंटरव्यू के दौरान युवा सीएम व राष्ट्रपति का नाम तक नहीं बता पाए। कानपुर में रहने वाले युवा डीएम व कमिश्नर का नाम नहीं बता सके। यह हालत कानपुर विकास भवन में नेहरु युवा केंद्रों की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की भर्ती के साक्षात्कार में देखने को मिली। इंटरव्यू ले रहे कार्यवाहक सीडीओ केके पांडेय ने बताया कि युवा जिस पद का इंटरव्यू देने के लिए आए उसकी तक जानकारी नहीं दे सके। हर ब्लॉक के लिए दो कुल 20 युवाओं को चयन होना है। सभी को फोन करके जानकारी दी जाएगी।

135 में से 54 युवा ही पहुंचे

हर ब्लॉक में दो स्वयं सेवकों की भर्ती होनी हैं। इसके लिए 135 युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। फिर भी सिर्फ 54 ही इंटरव्यू के लिए पहुंचे। इंटरव्यू में सरकार की योजनाओं व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यो के बारे में पूछा गया। कई युवा तो वह भी नहीं बता सके। 800 युवाओं ने आवेदन किया था। इसमे साक्षात्कार के लिए 135 को बुलाया गया था।

एक बार निरस्त हो चुकी भर्ती

ब्लॉक स्तर पर होने जा रही इस भर्ती के लिए 25 मार्च को इंटरव्यू हुए थे। इंटरव्यू के बाद बनी अंकतालिका में गड़बड़ी मिलने पर सीडीओ के आदेश पर भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। अब दोबारा इंटरव्यू लिए गए। इसमे भी युवा पूरी तैयारी के साथ नहीं आए। चयनित होने के बाद युवाओं को विकास की योजनाओं का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करना हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular