Homeलखनऊपाकिस्तान से मैच हारने के बाद पत्रकार के इस सवाल पर विराट...

पाकिस्तान से मैच हारने के बाद पत्रकार के इस सवाल पर विराट कोहली भड़के,बोले- रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल से बाहर कर दें?

भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले 24 अक्टूबर के मैच का सबको बेसब्री से इंतजार था लेकिन इस मैच में भारत की हार हुई जिसके कारण फैंस को काफी ज्यादा झटका लगा. इस मैच में ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. इन सब के बारे में मीडिया ने जब विराट कोहली से सवाल किया तो विराट कोहली मीडिया के सवालों पर भड़क गए.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत आज तक कभी T20 विश्वकप मैच हारा नहीं था लेकिन इतिहास में पहली बार भारत की इस हार ने फैंस का दिल तोड़ दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया लेकिन पाकिस्तान ने 17 ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर मैच में जीत हासिल कर ली.

मैच के बाद जब मीडिया ने विराट कोहली से सवाल किया तो विराट कोहली मीडिया के ऊपर बिफर पड़े. एक जर्नलिस्ट ने विराट कोहली से रोहित शर्मा से जुड़ा सवाल किया तो विराट कोहली ने जर्नलिस्ट से उल्टा सवाल कर दिया. आपको बता दें कि पत्रकार ने रोहित शर्मा से कहा कि इशान किशन ने वॉर्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था आपको नहीं लगता कि वह रोहित शर्मा से अच्छा विकल्प हो सकते थे.

इस सवाल से विराट कोहली को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, “यह तो बहुत ही बहादुरी वाला सवाल है. आपको क्या लगता है सर टीम कैसी होनी चाहिए थी. देखिए जो टीम मुझे सबसे अच्छी लगी मैंने उसी के साथ आज का मुकाबला खेला. आपकी क्या राय है, क्या आप रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर कर देंगे.

एक अन्य पत्रकार ने जब विराट कोहली से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि यह मैच आसान होता है और जो लोग यह हमेशा शांत सोचते वह खुद कीट पहन कर आ कर एक बार मैदान में उतरकर मैच खेले तब उन्हें पता लगेगा कितना प्रेशर होता है .

आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में आज तक भारत न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता है क्या इस बार भारत-न्यूजीलैंड से जीत हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बनाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular