उत्तर प्रदेश के लोग गर्मी से बेहाल है और मौसम विभाग का सभी पूर्वानुमान एक बार फिर से फेल होते हुए दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि एक तरफ जहां मॉनसून शुरू हो चुका है वहीं उत्तर प्रदेश में मानसून का असर दे असर दिख रहा है क्योंकि यहां पर बारिश नहीं हो रही है और दूसरी तरफ गर्मी भी तेजी से बढ़ती जा रही है।
लेकिन पूर्वांचल यानी गोरखपुर में एक बार फिर से मौसम के आसार बन रहे हैं।मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे ने यह पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि मानसून ट्रफ लाइन 12 जुलाई के करीब उत्तर की तरफ आने की संभावना है।
इसके कारन उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में झमाझम बारिश होगी लेकिन अभी 48 घंटे तक मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
आषाढ़ में भी पड़ी भीषण गर्मी
आषाढ़ आम तौर पर झमाझम वर्षा के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां आषाढ़ समाप्त होने वाला है और यहां पसीने के वर्षा हो रही है। पंखे की हवा में भिगोकर पीने से भिज हैं और इतनी ज्यादा गर्मी है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
आपको बता दें कि किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि अब धान की बुवाई के समय आ गया है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण किसान बेहाल हो गए हैं और वह पता नहीं लगा पा रहे हैं। अब बता दे कि किसानों को बारिश का इंतजार इंतजार बेसब्री से है ताकि बारिश हो और किसान अपनी फसल की बुवाई कर सकें।