Homeलखनऊप्राइवेट और निजी कंपनियों को लीज पर ट्रेन देगा रेलवे, जानिए क्या...

प्राइवेट और निजी कंपनियों को लीज पर ट्रेन देगा रेलवे, जानिए क्या है रेलवे की नई योजना

रेल यात्रियों के लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब कोई भी कंपनी हर व्यक्ति किराए पर ट्रेन लेकर चला सकता है. इस सुविधा के लिए आपको चार्ज भी देना होगा.रेलवे 190 ट्रेनों को अब लीज पर देने वाला है.इसके लिए रेलवे स्टेशन स्टेक होल्डर्स साथ चर्चा भी कर चुका है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है.भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेलवे ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है कि 190 ट्रेनों को इस काम के लिए आवंटित किया गया है. अगर यात्रियों की संख्या बढ़ी तो ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

इन ट्रेनों को पर्यटन स्थलों पर यात्रियों को ले जाने के लिए चलाया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत दर्शन ट्रेन,रामायण यात्रा ट्रेन इन ट्रेनों के माध्यम से यात्री भारत के गौरवशाली इतिहास से परिचित होंगे.अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अब ट्रेनों को लीज पर दिया जाएगा.

भारत गौरव योजना की खास बातें एक नजर में-

– नई सेवा ‘भारत गौरव’ के तहत निजी कंपनियां अब किराए और सुविधाओं को तय करने की आजादी के साथ रेलवे से लीज पर लेकर थीम आधारित टूरिस्ट सर्किट ट्रेन चला सकती हैं.

– रेलवे ने इन थीम-आधारित सर्किटों के लिए लगभग 180 ट्रेन का आवंटन किया है.

– इन ट्रेनों को माल और यात्री खंडों के बाद रेलवे द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में तीसरे अनुभाग के रूप में वर्णित किया गया है.

– ये नियमित ट्रेन नहीं हैं, जो समय-सारणी के हिसाब से चलें.

– इन थीम-आधारित ट्रेन के लिए 3,033 रेल डिब्बों या 180 ट्रेन को चिह्नित किया है.

– यात्री और मालगाड़ी अनुभाग के बाद भारत गौरव रेलों के लिए पर्यटन अनुभाग शुरू हो रहे है.

– ये ट्रेन भारत की संस्कृति और धरोहर को दर्शाएंगी.

– रेलवे आज से इन ट्रेनोंके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular