उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है, आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग ने कहा है कि जहां बाढ़ का खतरा है वह लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाए. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है और लगातार होने वाली बारिश के कारण लोगों की परेशानियां भी लगातार बढ़ती ही जा रही है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 49 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के किसानों को जो भी बारिश के कारण परेशानी है उसका भरपाई किया जाए. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है.
यूपी के 49 जिलों में बारिश का अलर्ट
राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, उनमें वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, जौनपुर, संत रविदास नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, मैनपुरी, पीलीभीत और बरेली शामिल हैं.
11 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने राज्य में 19 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जाहिर किया है. बारिश के अलावा कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.