Homeलखनऊफिर लौटेगी राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती,पुरातत्व विभाग ने शुरू...

फिर लौटेगी राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती,पुरातत्व विभाग ने शुरू की यह खास तैयारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहचान पूरे दुनिया में अपने तहजीब और खान-पान के कारण मशहूर है। राजधानी लखनऊ के पर्यटन स्थलों में काफी अधिक देश दुनिया में मशहूर है और देश दुनिया से लोग इन पर्यटन स्थलों को देखने आते हैं और इनकी खूबसूरती कैमरे में कैद करके लेकर जाते हैं।

यही नहीं, पर्यटक ऐतिहासिक इमारतों पर रिसर्च भी करते हैं, लेकिन पिछले लंबे वक्त से जर्जर हो चुकी इमारतों की खूबसूरती कम होने की वजह से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है।

यही वजह है कि देश-विदेश से आने वाले लोग अक्सर लखनऊ की टूटी फूटी इमारतें देखकर निराशा व्यक्त करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पुरातत्व विभाग के द्वारा राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों का कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इन ऐतिहासिक इमारतों को अपनी खोई हुई खूबसूरती वापस मिल जाएगी।

इन इमारतों में चल रहा है काम-

बात करें रेजीडेंसी की तो यहां पर कई ऐसी दीवारें थीं, जो कि पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थीं. इन इमारतों की मरम्मत कर पुरातत्व विभाग ने एकदम पहले जैसा बना दिया है. इसके अलावा रेजीडेंसी में करीब छह अलग-अलग जगहों को, जो कि पूरी तरह से खराब हो चुकी थीं, उनकी भी मरम्मत की जा चुकी है. अब रेजीडेंसी एकदम नई जैसी लगती है. इसके अलावा बड़ा इमामबाड़ा का गुंबद जो कि पूरी तरह से जर्जर हो चुका था उसकी भी मरम्मत की जा चुकी है. इतना ही नहीं रूमी गेट जिसे देखे बिना लखनऊ का सफरनामा पूरा नहीं होता है, उसका भी गुंबद ऊपर की ओर टूट गया था. इसकी मरम्मत का काम चल रहा है. वहीं हरदोई रोड स्थित टिकैत गंज में बने शिव मंदिर की तो इसका भी सौंदर्यीकरण पुरातत्व विभाग की ओर से किया जा रहा है. इसके अलावा पिक्चर्स गैलरी भी काफी जर्जर हो चुकी थी.

पुरातत्व विभाग ने इसको भी नया रूप रंग देने का मन बना लिया है. आने वाले वक्त में लखनऊ की सभी ऐतिहासिक इमारतें पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular