कुछ महीने पहले क्यूल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे फ्लाइट का सफर काफी ज्यादा महंगा हो गया है। लेकिन एक बार फिर से फ्लाइट का सफर सस्ता होने वाला है क्योंकि सरकार के द्वारा विमान के टिकट ओके कीमतों की सीमा कम कर दी गई है।
जिसके बाद कई घरेलू विमान कंपनियों ने अपने टिकटों के दाम में गिरावट की है। इसमे अकासा एयर, इंडिगो, एयर एशिया, गो फर्स्ट और विस्तार जैसी कंपनियां मुख्य रूप से शामिल हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो त्योहारी सीजन में एक बार फिर से विमान के टिकट के कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
मुंबई-बेंगलुरू सिर्फ 2000 रुपए में
अकासा ने विमान के टिकटों की कीमत में तकरीबन हर रूट पर दाम किए हैं।
मुंबई से बेंगलुरू का टिकट अकासा एयरलाइंस सिर्फ 2000-2200 रुपए में उपलब्ध है। जबकि मुंबई से अहमदाबाद के बीच विमान के टिकट के दाम तकरीबन 1400 रुपए तक हो गए हैं। अगस्त माह की बात करें तो इसी रूट के दाम तकरीबन 3948 रुपए से लेकर 5008 रुपए तक पहुंच गए थे।
काफी कम हुए टिकटों के दाम-
देश की सबसे बड़ी घरेलू विमान कंपनी इंडिया के विमान के टिकट भी अकासा एयरलाइंस के तकरीबन बराबर आ गए हैं।
दोनों ही रूट पर दोनों ही विमान कंपनियों के टिकट तकरीबन बराबर हैं। वहीं गो फर्स्ट की बात करें तो इसने भी अपने टिकटों के दाम में बड़ी गिरावट की है। दिल्ली से लखनऊ के बीच विमान के टिकट की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में इसकी कीमतों में भी गिरावट हुई है।
अब दिल्ली से लखनऊ के बीच एयर एशिया विमान व इंडिगो का टिकट 1900 से 2200 रुपए के बीच है। इससे पहले इस रूट का सबसे सस्ता किराया 3500-4000 के बीच था।
इन शहरों के बीच टिकट सिर्फ 1100 रुपए
कोच्चि से बेंगलूरू के बीच विमान के टिकटों की बात करें तो यह 1100-1300 रुपए के बीच मिल रहा है। गो फर्स्ट, इंडिगो, एयर एशिया के टिकटों में इस रूट के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। मुंबई जयपुर के बीच विमान का टिकट पहले 5000-5500 रुपए के बीच था जोकि कम होकर 3900 रुपए हो गया है।