रेलवे के द्वारा अक्सर त्योहारों में स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है ताकि रेल यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। बकरीद के त्यौहार से पहले गोरखपुर से कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 03021/03022 नंबर की हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 7 जुलाई को हावड़ा से और 8 जुलाई को गोरखपुर से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
ट्रेन का शेड्यूल जारी करते हुए कहा गया कि 03021 नंबर की हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल 7 जुलाई को रात 11.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, भटनी के रास्ते दूसरे दिन शाम 05.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 03022 नंबर की गोरखपुर- हावड़ा स्पेशल आठ जुलाई को शाम 07.30 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन देवरिया सदर, भटनी, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
आपको बता दें कि इस ट्रेन के चलाए जाने से रेल यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वह आसानी से बकरीद के त्यौहार पर अपने घरों को आ सकेंगे। रेल यात्रियों की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे समय समय पर तरह तरह के प्रयास करता है और इसी पर इतने बकरीद के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।