मानसूनी बारिश के कारण एक बार फिर से सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल हुआ है और लोगों की परेशानियां फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। इस समय सब्जियों के भाव आसमान पर है जिसके कारण लोग सब्जियां खरीदने में भी कतराने लगे हैं।
हालात ये हैं कि सब्जी मंडी में मटर,बंदगोभी,फूलगोभी,टमाटर और खीरा के दाम आसमान पर पहुंच गए है। दूसरे राज्य में होने वाली बारिश के कारण हरी सब्जियों पर उत्तर प्रदेश में असर देखने को मिल रहा है।
जिसके बाद हरी सब्जियों की आवक भी मेरठ के दिल्ली रोड स्थित सब्जी मंडी और लोहिया नगर सब्जी मंडी पर कम हो गई है। लगातार होने वाली बारिश के कारण अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों की आवक कम हो गई है जिसके बाद से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। खीरा और टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
लोहियानगर सब्जी मंडी के आढ़तियों की माने तो मानसून आने के बाद हुई बारिश के चलते कुछ राज्यों में सब्जी की फसल बर्बाद हो गई। इससे अब मंडी में आवक पर असर पड़ रहा है। आवक कम होने और मांग अधिक बढ़ने से दाम लगातार बढ़ रहे है।
मेरठ दिल्ली रोड सब्जी मंडी के आढ़तियों के मुताबिक दूसरे राज्यों से मेरठ में टमाटर,मटर, गोभी,धनिया पत्ती, पत्तागोभी,बींस,प्याज इत्यादी आदि है। इस समय कई राज्यों में बारिश के कारण फसल खराब होने और हाइवे बंद होने से वहां से सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है।
इस कारण अब मंडी में मटर,टमाटर, अदरक, गोभी, बींस, धनिया पत्ती, पत्ता गोभी की कीमतें बढ़ गई है। सब्जी के थोक कारोबारी रावण राजपूत ने बताया कि इस समय मटर के मंडी में थोक भाव 150 से 160 रूपये किलो है। जो कि फुटकर में 180 और 200 रुपये किलो तक बिक रहे है। ऐसे ही टमाटर दाम लोहिया नगर सब्जी मंडी में थोक में 40-50 रूपये प्रति किलो हैं और खुदरा में यही भाव 60-70 रूपये हैं।