हमारे देश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनने के बाद कई लोगों ने सर पीट लिया है तो कई लोगों को काफी ज्यादा हंसी आ रही है। बिजली विभाग के इस कारनामे का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मजाक उड़ाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में बिजली विभाग वालों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। बिजली विभाग के इस कारनामे की चर्चा पूरे देश में है और लोग हस रहे हैं साथ ही साथ बिजली विभाग के इस लापरवाही के बारे में कई तरह के इल्जाम भी लगा रहे हैं।
बिजली बिलों में गड़बड़ी के लिए बदनाम बिजली कंपनी ने अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।उसने लाख दो लाख का नहीं बल्कि एक उपभोक्ता को 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रुपये का बिल थमा दिया।
आपको बता दें कि जब यह रिपोर्ट बिजली विभाग की मकान मालिक की बीवी और उनके पिता ने देखा तक उनका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा हाई हो गया और उन्हें अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराना पड़ा।
अगर आपका बिजली बिल हज़ारों लाखों में नहीं करोड़ों रुपये में नही अरब रुपये में आ जाए तब क्या होगा. आसानी से समझा जा सकता। उस समय आपका ब्लड प्रेशर तो बढ़ना आम बात है और साथ ही साथ आपको कैसा महसूस होगा यह आप सोच ही सकते हैं। आपको बता दें कि इसको लेकर बिजली विभाग ने माफी मांगी है और कहा है कि हमने अपनी गलती सुधारी है और जरूरी कार्रवाई भी किया है।