बिहार से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है और सरकार कई तरह के प्रयत्न कर रही है कि सिर्फ बिहार उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य की कनेक्टिविटी कई अन्य राज्यों से भी बढ़े। आपको बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच अच्छी कनेक्टिविटी के लिए एक और नेशनल हाईवे की सौगात केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा दिया गया है।
इस सड़क के जरिए पटना से वाराणसी का सफर बेहद आसान हो जाएगा। बक्सर के सांसद और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी दोनों को धन्यवाद दिया है। वहीं, बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस सड़क के लिए उन्होंने ही प्रस्ताव भेजा था।
इस तरह होगा पटना से वाराणसी का रूट
आपको बता दें कि बक्सर से चौसा के बीच अब एक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी और इसके जरिए पटना – आरा – बक्सर फोरलेन हाइवे को सीधे जीटी रोड से कनेक्टिविटी मिलेगी। पटना से भोजपुर जिले के कोईलवर के बीच फोरलेन एलिवेटेड रोड को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जबकि कोईलवर से बक्सर के बीच फोरलेन हाइवे का काम अंतिम चरण में है।
आपको बता दें कि चौसा से कैमूर के मोहनिया के बीच फोरलेन हाईवे को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और केंद्र सरकार की मंजूरी से नए हाईवे के जरिए बक्सर शहर को बाईपास रोड की सुविधा भी जल्द ही मिल जाएगी।
1060 करोड़ की लागत से बनेगा रोड-
बक्सर से चौसा को जाने वाली सड़क को चार लेन बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि इस सड़क की स्वीकृति को लेकर काफी समय से प्रयास चल रहा था। चौसा – बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाईपास के निर्माण पर 1060.16 करोड़ रुपए की लागत बनने की स्वीकृति मिली हुई है।