जल्द ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नेशनल हाईवे बनेगा. हाईवे के बनने का रास्ता साफ हो गया है. निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए लोक निर्माण विभाग ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नेशनल हाईवे बनाने के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है.
आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट से नेशनल हाईवे बनने के बाद वहां सड़क के आसपास बसे गांव को काफी ज्यादा फायदा होगा. आसपास के लगभग 50 गांव में सीधा विकास होगा.
उत्तर प्रदेश के जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है यह एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है.3 वर्ष पहले ही यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पास किया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप नहीं मिला लेकिन अब यह हाईवे बनकर तैयार होगा.
जेवर एयरपोर्ट से मेरठ, दिल्ली, खुर्जा, सिकंदराबाद, उत्तराखंड की ओर जाने का रास्ता सुगम होगा.नेशनल हाईवे का निर्माण वर्ष 2023 में एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही पूरा करना होगा.
50 गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा-
इस नेशनल हाईवे के निर्माण होने से लगभग 50 गांव को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा और साथ ही साथ इन गांव का विकास भी तेजी से होगा. एयरपोर्ट के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई उड़ान मिलेगी. एयरपोर्ट में लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और एयरपोर्ट पर हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है. आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट को विदेश के जैसा बनाने का आदेश भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है.