भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. लंबे समय से ब्रिटेन में जारी सत्ता संघर्ष का निष्कर्ष सामने आते ही सुनक के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के लिहाज से सबसे मजबूत दावेदार थे. पीएम पद की दौड़ से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के हटने के बाद यह तय माना जा रहा था कि सुनक ही ब्रिटेन के अगले पीएम होंगे. भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक एकमात्र उम्मीदवार थे जिन्हें 100 से अधिक सांसदों का समर्थन प्राप्त था.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा दावेदारी से इनकार किए जाने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को ही प्रबल हो गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार रात को यह कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी (प्रधानमंत्री पद पर) के लिए ‘‘यह सही समय नहीं है.’’
पीएम पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ऋषि सुनक ने कहा था कि वह ‘‘देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने, अपनी पार्टी को एकजुट करने और देश के लिए काम करना चाहते हैं.’’ कंजर्वेटिव पार्टी के कई चर्चित सांसदों ने जॉनसन के खेमे को छोड़ते हुए सुनक का समर्थन किया है जिनमें पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल, कैबिनेट मंत्री जेम्स क्लेवर्ली और नदीम जहावी शामिल हैं.
सुनक ने सरकार के स्तर पर ‘‘ ईमानदारी रखने, पेशेवर रवैया अपनाने और जवाबदेह रहने का वादा किया.’’ उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वह दिन-रात काम करेंगे.